हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रैली देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 455.83 अंक चढ़कर 62,957.52 अंक पर पहुंच गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 134.05 अंक की मजबूती के साथ 18,633.40 अंक पर पहुंच गया है। भारतीय बाजार में यह शानदार तेजी वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के बाद आया है। बाजार में तेजी लाने में बैंकिंग स्टॉक्स की अच्छी भूमिका है। इसके चलते बैंक निफ्टी 342.95 अंक चढ़कर 44,351.50 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में तेजी आने में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप के शेयरों का भी बड़ा रोल है। इनके शेयर में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स के सिर्फ दो स्टॉक में गिरावट
Image Source : BSeसेंसेक्स
निफ्टी 50 की शुरुआती चाल
Image Source : NSEनिफ्टी 50
इन कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस उल्लेखनीय रूप से बढ़े। दूसरी ओर पावर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 350.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत उछलकर 77.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
Latest Business News