A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रैली, सेंसेक्स 467 अंक उछलकर 63 हजार के करीब पहुंचा, रिलायंस, अडाणी ग्रुप के स्टॉक चढ़े

शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रैली, सेंसेक्स 467 अंक उछलकर 63 हजार के करीब पहुंचा, रिलायंस, अडाणी ग्रुप के स्टॉक चढ़े

बीएसई सेंसेक्स 455.83 अंक चढ़कर 62,957.52 अंक पर पहुंच गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 134.05 अंक की मजबूती के साथ 18,633.40 अंक पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार में रैली- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार में रैली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रैली देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 455.83 अंक चढ़कर 62,957.52 अंक पर पहुंच गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 134.05 अंक की मजबूती के साथ 18,633.40 अंक पर पहुंच गया है। भारतीय बाजार में यह शानदार तेजी वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के बाद आया है। बाजार में तेजी लाने में बैंकिंग स्टॉक्स की अच्छी भूमिका है। इसके चलते बैंक निफ्टी 342.95 अंक चढ़कर 44,351.50 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में तेजी आने में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप के शेयरों का भी बड़ा रोल है। इनके शेयर में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स के सिर्फ दो स्टॉक में गिरावट 

Image Source : BSeसेंसेक्स

निफ्टी 50 की शुरुआती चाल 
Image Source : NSEनिफ्टी 50

इन कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी 

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस उल्लेखनीय रूप से बढ़े। दूसरी ओर पावर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 350.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत उछलकर 77.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। 

Latest Business News