शेयर बाजार में दूसरे दिन भी मजबूती, सेंसेक्स 150 अंक उछलकर 61 हजार के पार निकला
मिड कैप आईटी स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 171.50 अंक की तेजी के साथ 61,113.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 65.40 अंक की मजबूती के साथ 18,183.95 अंक पर पहुंच गया है। आज के शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मिड कैप आईटी स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज मारुति सुजुकी के तिमाही रिजल्ट आएंगे। इस पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। वैश्विक बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। सोमवार को डाउ जोंस 254 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। नैस्डैक 2.01 प्रतिशत और S&P 500 में 1.19 प्रतिशत का उछाल आया। यूरोपियन बाजार में भी तेजी देखी जा रही है। कच्चा तेल 88 डॉलर प्रति बैरल के पार है और यह दो महीने की ऊंचाई पर है। आज निफ्टी में मारुति और फ्यूचर एंड ऑप्शन में 8 कंपनियों के नतीजे आएंगे।
निफ्टी50 की शुरुआती चाल
कल सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर बंद हुआ था
सोमवार को आईटी एवं वित्तीय शेयरों में तगड़ी लिवाली से सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,941.67 अंक पर बंद हुआ था। एक समय इसने 400 से अधिक अंक की बढ़त ले ली थी लेकिन बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 90.90 अंक यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,118.55 अंक पर पहुंच गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बाजार तेजड़िया कारोबारियों के कब्जे में रहा। बैंकों के मजबूत नतीजों से वित्तीय शेयरों को मजबूती मिली। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ अनुकूल तिमाही नतीजों ने लिवाली को समर्थन दिया जिससे आईटी शेयरों में खरीदारी को समर्थन मिला। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी।