A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में पैसा लगाए या बचें? जानिए क्या है आज शेयर बाजार के ताजा अपडेट

शेयर बाजार में पैसा लगाए या बचें? जानिए क्या है आज शेयर बाजार के ताजा अपडेट

निफ्टी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स में मजबूती थी।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : PTI Stock Market

Highlights

  • सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ
  • 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 137.84 अंक गिरकर 57,782.13 पर आ गया
  • एनएसई निफ्टी 52.75 अंक गिरकर 17,132.95 पर था

भारतीय शेयर बाजार में उठा पटक का दौर जारी है। बीते हफ्ते के उतार चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। भारतीय बाजार में गिरावट के पीछे का प्रमुख कारा विदेशी बाजारों में कमजोरी के साथ ही विदेशी निवेशकों की निकासी को भी माना जा रहा है। 

सोमवार सुबह के कारोबार की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 137.84 अंक गिरकर 57,782.13 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 52.75 अंक गिरकर 17,132.95 पर था। शुक्रवार को सेंसेक्स 684.64 अंक या 1.20 फीसदी उछलकर 57,919.97 पर, जबकि निफ्टी 171.35 अंक या 1.01 फीसदी चढ़कर 17,185.70 पर बंद हुआ था।

ये रहे टॉप गेनर और लूजर 

निफ्टी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टुब्रो गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स में मजबूती थी। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,011.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  

विदेशी बाजारों में भी मंदी 

एशियाई बाजारो में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे, जबकि सोल में तेजी थी। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।  अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.59 फीसदी बढ़कर 92.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

रुपया 19 पैसे गिरकर 82.38 पर

 रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 82.38 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.33 पर खुला, और फिर कमजोर रुख के साथ 82.38 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे टूट गया। शुरुआती सौदों में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.38-82.33 के दायरे में था। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.19 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 113.01 पर आ गया। 

Latest Business News