Special live trading session : 2 मार्च को शनिवार के दिन भी आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 2 मार्च को स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहा है। इसमें इंट्राडे में कामकाज को डिजास्टर रिकवरी साइट पर ले जाया जाएगा। कामकाज को प्रभावित कर सकने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने में एक्सचेंज को तैयार रखने के लिए यह सेशन आयोजित हो रहा है।
डिजास्टर रिकवरी साइट
एनएसई ने 14 फरवरी को अपने सर्कुलर में कहा, 'मेंबर्स को यह सूचित किया जाता है कि एक्सचेंज 2 मार्च, शनिवार को प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन कंडक्ट कर रहा है। यह इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में होगा।'
क्या होगी टाइमिंग?
2 मार्च, 2024 को पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह 9:15 से सुबह 10 बजे तक होगा। दूसरा ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। इससे पहले स्पेशल सेशन 20 जनवरी को आयोजित होना था, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण 20 जनवरी को फुल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया और 22 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया।
बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.37 फीसदी या 267 अंक की बढ़त लेकर 71,822 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.45 फीसदी या 96 अंक की बढ़त लेकर 21,840 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे।
Latest Business News