A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market में तेजी, निफ्टी पहली बार 23,000 को छुआ, सेंसेक्स 75,500 के पार, जानें हलचल वाले स्टॉक्स

Stock Market में तेजी, निफ्टी पहली बार 23,000 को छुआ, सेंसेक्स 75,500 के पार, जानें हलचल वाले स्टॉक्स

कारोबार के दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में देखे गए।

कई कंपनियों के नतीज आज जारी होंगे।- India TV Paisa Image Source : FILE कई कंपनियों के नतीज आज जारी होंगे।

घरेलू शेयर बाजार अब तक की नई सर्वकालिक ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। बीते सत्र में जबरदस्त जोश के बाद शुक्रवार को निफ्टी पहली बार 23000 के लेवल को छू गया। इसी तरह, सेंसेक्स भी 75500 के पार चला गया। कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़त जारी है। इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेसेंक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 157.46 अंक की बढ़त लिए 75500 के पार 75575.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.15 अंक की बढ़त के साथ 22999.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

शेयरों में बढ़त और रुपया में भी तेजी

निफ्टी पर हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में देखे गए। वैसे शेयर बाजार ने आज अपनी शुरुआत लाल निशान के साथ की थी। आज के कारोबार की शुरुआत में करीब 1321 शेयर में बढ़त दिखी, जबकि 1006 शेयर में गिरावट देखी गई। इधर भारतीय रुपये मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा। शुरुआती ट्रेक में रुपये 11 पैसे की मजबूती के साथ 83.18 के लेवल पर देखा गया।

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

31 मार्च में खत्म तिमाही के नतीजे आज कई कंपनियां जारी करेंगी। इन कंपनियों में एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बॉश, अशोक लीलैंड, हिंदुस्तान कॉपर, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, बजाज हेल्थकेयर, कोचीन शिपयार्ड, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, डोम्स इंडस्ट्रीज, ईजी ट्रिप प्लानर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, कर्नाटक बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीज, नारायण हृदयालय, सुजलॉन एनर्जी, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स शामिल हैं। निफ्टी 50 अब अपने 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 18,333.15 से लगभग 25 प्रतिशत ऊपर है, जो पिछले वर्ष 26 मई को पहुंचा था। मार्केट एक्सपर्ट भारतीय शेयर बाजार की मध्यम से दीर्घावधि विकास संभावनाओं के बारे में सकारात्मक बने हुए हैं।

Latest Business News