A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 540 अंक लुढ़का, निफ्टी 22200 के लेवल से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 540 अंक लुढ़का, निफ्टी 22200 के लेवल से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

शुरुआती ट्रेड में निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स, निफ्टी फार्मा इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स निफ्टी ऑटो बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए थे।

एलएंडटी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस टॉप लूजर्स में शुमार रहे।- India TV Paisa Image Source : PIXABAY एलएंडटी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस टॉप लूजर्स में शुमार रहे।

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 540.33 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 72926.06 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी धराशाई हो गया और यह 159.55 अंकों की तेज गिरावट के साथ 22142.95 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र को निगेटिव खोला। शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी 50 77.70 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 22,224.80 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 33.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,499.49 पर खुला था। बैंक निफ्टी इंडेक्स 44.75 अंक की गिरावट के साथ 47,976.35 पर खुला था। बाद में बाजार गिरता चला गया।

इंडेक्स में शुरुआती रुझान

बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से केवल 10 शेयर हरे निशान में थे, जबकि निफ्टी 50 पर 50 में से 16 स्टॉक हरे निशान में थे। शुरुआती ट्रेड में निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स, निफ्टी फार्मा इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स निफ्टी ऑटो, निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स हरे निशान में बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। कमजोर स्टॉक्स की बात करें तो L&T, TCS और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स के तौर पर उभरे। इनके अलावा, एसकेएफ, हीरो मोटोकॉर्प, किर्लोस्कर ऑयल में बढ़त देखने को मिली, जबकि पीईएल कमजोर दिखा।

इंटरनेशनल मार्केट का ट्रेंड

इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो जापान और चीन में बढ़त और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में गिरावट के साथ एशिया में स्टॉक मिक्स्ड रहे। लाइव मिंट के मुताबिक, एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 इंडेक्स के बुधवार को मोटे तौर पर सपाट समाप्त होने के बाद अमेरिकी वायदा में गिरावट आई, जो कि कॉर्पोरेट अपडेट की एक सीरीज के बाद मेगाकैप में घाटे से कम हो गया।

Latest Business News