भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.48 फीसदी या 349 अंक की बढ़त लेकर 73,057 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, निफ्टी-50 ने आज रिकॉर्ड हाई बनाया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.39 फीसदी या 85 अंक की बढ़त लेकर 22,207 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक तेजी पावरग्रिड में 4.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.66 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.38 फीसदी, एनटीपीसी में 2.10 फीसदी और कोटक बैंक में 1.83 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हीरो मोटो कॉर्प में 3.83 फीसदी, बजाज-ऑटो में 2.49 फीसदी, कोल इंडिया में 2.02 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.97 फीसदी और टीसीएस में 1.73 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 2.27 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 1.20 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.23 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.02 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.16 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.20 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.17 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 0.87 फीसदी दर्ज हुीई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.62 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.11 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.32 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.23 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.29 फीसदी दर्ज हुई।
Latest Business News