शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 443 अंक उछला, निफ्टी में भी दमदार तेजी
बीएसई सेंसेक्स 443.27 अंक उछलकर 58,078.11 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी में दमदार तेजी है। निफ्टी 147.80 अंक चढ़कर 17,133.40 अंक पर कारोबार कर रहा है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आज शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है। अमेरिकी बाजार में बड़ी खरीदारी लौटने, यूरोपीय और एशियाई बाजार में तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार खुलते ही उड़ान भर रहा है। शेयर बाजार के सभी इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसकी बदौलत बीएसई सेंसेक्स 443.27 अंक उछलकर 58,078.11 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी में दमदार तेजी है। निफ्टी 147.80 अंक चढ़कर 17,133.40 अंक पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एसजीएक्स निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 17100 के पार ट्रेड कर रहा है। एशियाई बाजारों में निक्केई, कोस्पी, हेंगसेंग इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार डाउ जोंस कल 370 अंक चढ़कर बंद हुए थे। इसके दम पर भारतीय बाजार आज कुलांचे मार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 28 शेयरों में तेजी है। वहीं, निफ्टी हीड मैप देखें तो निफ्टी 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
विदेशी निवेशक लगातार कर रहें बिकवाली
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 24 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि छह नुकसान में थे। वहीं निफ्टी के 39 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में कारोबार कर रहे थे। इससे पहले लगातार पांच दिन तक गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ बंद हुए थे। यूरोप और अमेरिका के बाजार बृहस्पतिवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 282.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे चढ़कर 82.51 पर पहुंचा मुंबई, 17 मार्च (भाषा) वैश्विक बाजारों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे चढ़कर 82.51 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.50 पर मजबूत खुला, फिर कुछ गिरावट के साथ 82.54 के स्तर पर आ गया। कुछ देर बाद रुपया 25 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.51 पर कारोबार कर रहा था। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.76 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 फीसदी गिरकर 104.12 पर पहुंच गया।