A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 209 अंक उछलकर 65,596 के पार निकला

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 209 अंक उछलकर 65,596 के पार निकला

बीएसई सेंसेक्स 209.64 अंक चढ़कर 65,596.80 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 69.60 अंकों की तेजी के साथ 19,504.90 अंक पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 209.64 अंक चढ़कर 65,596.80 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 69.60 अंकों की तेजी के साथ 19,504.90 अंक पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में मेटल, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों और जीडीपी के बेहतर आंकड़े से सेंसेक्स 556 अंकों की छलांग लगाने में सफल रहा था, जबकि निफ्टी फिर से 19,400 के स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.75 अंक चढ़कर 65,387.16 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 181.50 अंक की तेजी के साथ 19,435.30 अंक पर बंद हुआ था। 

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी 

सेंसेक्स में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। 

विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की 

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 487.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

 

 

Latest Business News