A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे में खुलकर लाल निशान में फिसले, फोकस में ये स्टॉक्स

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे में खुलकर लाल निशान में फिसले, फोकस में ये स्टॉक्स

स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के नुकसान में रहा था। आज भी बाजार में सुस्ती का रुख है।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गए हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 46.40 अंकों की तेजी के साथ 81,554.86 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 19.30 अंकों की तेजी के साथ 24,635.05 पर कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईटीसी आदि शेयरों में तेजी है। हालांकि, बाजार हरे और लाल निशान में झूल रहा है। 

आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक की गिरावट के साथ 81,508.46 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.80 अंक फिसलकर 24,619 अंक पर बंद हुआ था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में तनाव के बीच कच्चे तेल के दाम में तेजी आई। इसके अलावा, इस सप्ताह भारत और अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति पर बैठक होनी है। इससे निवेशकों ने सतर्क रुख अपना रखा है। 

Latest Business News