वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजारा की कमजोर शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 69.22 अंक टूटकर 63,453.93 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 15.00 अंक टूटकर 18,841.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों की ओर से मुनफावसूली से शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। वीकली एक्सपायरी के चलते आज बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 8 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहें हैं। वहीं 22 में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाइटन में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चढ़ने वाले टाटा स्टील, महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई में तेजी है। अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 17 शेयरों में तेजी और 31 में गिरावट देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हीटमैप
Image Source : BSEसेंसेक्स
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में था, जबकि जापान का निक्की नुकसान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
Latest Business News