Stock Market: अमेरिका समेत एशियाई शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स खुलते ही 500 अंक से अधिक लुढ़क गया है। सेंसेक्स 534.91 अंक टूटकर 60,036.17 अंक पर कारोबारा कर रहा है। निफ्टी भी 150.75 अंक 17,919.30 अंक लुढ़कर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शमिल 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, NTPC, SBIN, INDUSINDBK, ITC, POWERGRID, MARUTI, BAJAJFINSV, ASIANPAINT और ULTRACEMCO में तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में निफ्टी के शेयरों में इंफोसिस 3.77 फीसदी टूटा है। टेक महिंद्रा 2.08 फीसदी फिसला है और टीसीएस 3.05 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक में 2.60 फीसदी की कमजोरी है और विप्रो 1.50 फीसदी नीचे बना हुआ है।
बड़ी गिरावट के साथ खुला था बाजार
अमेरिकी बाजार में बिकवाली आने से भारतीय बाजार आज खुलते ही धड़ाम हो गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,153.96 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 59,417 पर खुला था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 298.90 अंक की गिरावट के साथ 17,771 पर खुला था। हालांकि, बाजार में बहुत जल्द रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, अभी भी बाजार में उठाक-पटक देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में आई बड़ी गिरावट
अमेरिका में अगस्त की महंगाई दर अनुमान से ज्यादा आने से अमेरिकी बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई। अमेरिका की महंगाई दर अगस्त में 8.3 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके बाद अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर में बड़ी बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेड ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। इस दर से मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में डाओ जोंस 1276 अंक गिरकर 31,105 के पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के स्तर पर पहुंच गया। एशियाई बाजार ढाई प्रतिशत टूटे और एसजीएसक्स निफ्टी 300 अंक गिरा है। फेडरल रिजर्व 20.21 सितंबर की बैठक में अपना फैसला सुनाएगा।
लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में रही थी तेजी
शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133 अंक से अधिक चढ़कर चार अप्रैल के बाद पहली बार 18,000 अंक के पार बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर जारी लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार में लाभ दर्ज हुआ। लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपनी तेजी जारी रखते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 60,571.08 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,540 अंक से अधिक और निफ्टी में 445 अंक का उछाल आया था।
Latest Business News