A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market में टूटा पांच दिन की तेजी का रिकॉर्ड, सेंसेक्स 215 अंक टूटा निफ्टी 18100 के नीचे

Stock Market में टूटा पांच दिन की तेजी का रिकॉर्ड, सेंसेक्स 215 अंक टूटा निफ्टी 18100 के नीचे

भारतीय शेयर बाजार में बीते 4 दिन से तेजी का जो दौर जारी था, वह टूट गया है। बुधवार सुबह से ही शेयर बाजार में मंदी का माहौल दिखाई दे रहा था। वहीं बाजार बंद होते हुए सेंसेक्स 215 अंक लुढ़ चुका था।

Stock market- India TV Paisa Image Source : PTI Stock market

भारतीय शेयर बाजार में बीते 4 दिनों से जारी बुल रन आखिर कार टूट गया। विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज लुढ़क कर बंद हुए। आज दिन भर के कारोबार में लाल निशान पर रहने के बाद सेंसेक्स 215.26 अंक गिरकर बंद हुआ। 

सकारात्मक शुरुआत के बावजूद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 215.26 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.55 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,082.85 पर आ गया। 

ये रहे आज के टॉप गेनर और लूजर 

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ सन फार्मा, आईटीसी, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। 

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे जबकि जापान का निक्की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। 

विदेशी निवेशकों की खरीद जारी 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को 2,609.94 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 94.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपया 82.78 प्रति डॉलर पर बंद

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्यान से पहले घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 19 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.64 पर खुला और बाद में इसने 82.62 के उच्चस्तर और 82.81 के निचले स्तर को भी छुआ। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Latest Business News