A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: FII की निकासी से बाजार हुआ 'लाल', Sensex 220 अंक टूटा Nifty 68 अंक लुढककर 17200 के नीचे पहुंचा

Stock Market: FII की निकासी से बाजार हुआ 'लाल', Sensex 220 अंक टूटा Nifty 68 अंक लुढककर 17200 के नीचे पहुंचा

अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई में तेजी थी। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 95.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Stock market- India TV Paisa Image Source : PTI Stock market

Highlights

  • शुरूआती कारोबार में देश के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट
  • बीएसई सेंसेक्स 220.86 अंक गिरकर 57,770.25 पर आ गया
  • आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में

Stock Market: विदेशी बाजारों से आ रही निराशाजनक खबरों और एफआईआई की जोरदार निकासी से शेयर बाजार आज भी 'लाल' है। मंगलवार को शुरूआती कारोबार में देश के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिराव्ट दर्ज की गई है। विदेशी कोषों की निकासी के चलते बीएसई सेंसेक्स 220.86 अंक गिरकर 57,770.25 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 68.05 अंक गिरकर 17,172.95 पर था। 

इन शेयरों में उठापटक

सेंसेक्स में टाइटन, पावर ग्रिड, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईटीसी में बढ़त हुई। 

विदेशी बाजारों में गिरावट

अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई में तेजी थी। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 200.18 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,991.11 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 73.65 अंक या 0.43 फीसदी गिरकर 17,241 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 95.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

रुपया एक पैसा टूटकर 82.41 पर

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 82.41 पर था। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपया प्रभावित हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.35 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 82.41 पर पहुंच गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 82.40 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 113.27 पर पहुंच गया।

Latest Business News