Stock Market में शानदार तेजी, Sensex 672 अंक उछलकर 59,800 के पार निकला, Nifty में भी मजबूती
Stock Market: एनएसई निफ्टी 187.75 अंक की तेजी के साथ 17,810 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 30 शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
Stock Market में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 672.44 अंक चढ़कर 59,813.67 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 187.75 अंक की तेजी के साथ 17,810 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 30 शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सबसे अधिक उछाल बैंकिंग शेयरों में देखने को मिल रहा है। INDUSINDBK, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, AXISBANK, TITAN और ICICIBANK के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार को वैश्विक बाजार से भी सपोर्ट मिल रहा है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। डाउ जोंस 197 अंक चढ़कर 31,020 तो नैस्डैक 87 अंक की बढ़त के साथ 11,535 के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी समेत एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी 130 अंक की बढ़त के साथ 17,750 के पास ट्रेड कर रहा है।
तीन दिन की गिरावट पर लगा था ब्रेक
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट सोमवार को थम गयी थी । बीएसई सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ। बैंकिंग, वित्तीय और दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों (एमएमसीजी) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस अंकों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती झटकों से उबरते हुए 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,622.25 अंक पर बंद हुआ।
बाजार मे उतार-चढ़ावा की संभावना
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा दरों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ावा की संभावना है। वहीं, मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़े अनुमानों से ऊपर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की आशंका है और इसकी वजह से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकाल सकते हैं।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की नीतिगत दरों को लेकर 21 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है।