A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर, निफ्टी 17,800 के पार

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर, निफ्टी 17,800 के पार

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली। वहीं, एनएसई में शामिल 50 में से 33 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट रही।

शेयर बाजार - India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली। बैंकिंग, आॅटो, एफएमसीजी और आईटी आईटी स्टाॅक्स में खरीदारी लौटने से बीएसई सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़कर 60,300.58 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 48.85 अंक की तेजी के साथ 17,818.10 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली। वहीं, एनएसई में शामिल 50 में से 33 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट रही। सबसे बड़ा उछाल पावरग्रिड के शेयरों में देखने को मिला। आपको बता दें कि विदेशी पूंजी की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स- निफ्टी टूट गए थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी सूचकांकों पर पड़ा था। इस दौरानए शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.08 अंक की गिरावट के साथ 60,076 अंक पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर खुला था। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला था। सियोल और हांगकांग के बाजार कमजोर खुले थे जबकि जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे थे। अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसारए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 407.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

कारोबारी गतिविधियां तेज रहीं

विश्लेषकों के मुताबिक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी बड़ी कंपनियों में मांग आने से कारोबारी गतिविधियां तेज रहीं। हालांकि, विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से तेजी की रफ्तार पर असर पड़ा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

बाजारों से पूंजी की निकासी जारी

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुआ जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट आई थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत चढ़कर 80.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से पूंजी की निकासी जारी रखी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 407.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

Latest Business News