A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market में मजबूती लौटी, सेंसेक्स 810 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,000 के पार

Stock Market में मजबूती लौटी, सेंसेक्स 810 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,000 के पार

एचयूएल, टेक महिंद्रा, टाइटन और इंफोसिस जैसे कंपनियों के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की तेजी से सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : FILE sensex

Highlights

  • 56,788 अंक पर कारोबार कर रहा है बीएसई सेंसेक्स
  • दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी
  • निफ्टी भी 105 अंक उछलकर 16,948 अंक पर ट्रेड कर रहा है

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को मजबूती लौटती दिख रही है। 12.20 तक सेंसेक्स 810 अंक चढ़कर 57,216 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 235 अंक उछलकर 17 हजार के पार 17,078 अंक पर ट्रेड कर रहा है। 

आईटी और एफएमसीजी कंपनियों में खरीदारी

यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के बावजूद आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में वृद्धि से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 382 अंक चढ़कर 56,788 पर पहुंच गया।  एचयूएल, टेक महिंद्रा, टाइटन और इंफोसिस जैसे कंपनियों के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की तेजी से सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई।

वैश्विक घटनाक्रमों से बाजार में कमजोरी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव से शेयर बाजार, बॉन्ड, क्रूड, सोना बहुत ज्यादा अस्थिर हो गए हैं। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की आशंका के बीच एशिया के अन्य बाजार घाटे में चल रहे है। इस बीच वैश्विक क्रूड तक बेंचमार्क ब्रेंट फ्यूचर्स मंगलवार को 0.61 फीसदी गिरकर 95.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रुपये में गिरावट जारी

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे फिसलकर 75.69 पर आया। बीते तीन दिन से डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है।

Latest Business News