शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में खरीदारी लौटने से शेयर मार्केट में माहौल बेहतर होता है। शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 552.85 अंक उछलकर 58,432.98 अंक पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी 151.70 अंक चढ़कर 17,195.00 अंक पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि अमेरिका में महंगाई घटने से फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक भी रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला टाल सकता है। इसके चलते दुनियाभर के बाजारों में तेजी लौटी है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो में इंडसइंड बैंक, टाटइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस आदि में तेजी है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में शेयरों में 46 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल
Image Source : NSEनिफ्टी
निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर
Image Source : Fileटॉप गेनर
सेंसेक्स के 28 शेयर लाभ में
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 28 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जिनमें मारुति सुजुकी, टीसीएस और रिलायंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। निफ्टी के 45 शेयर लाभ में थे। पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 17,043.30 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,086.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Latest Business News