A
Hindi News पैसा बाजार गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 552 अंकों की शानदार तेजी, निफ्टी 17,200 के करीब पहुंचा

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 552 अंकों की शानदार तेजी, निफ्टी 17,200 के करीब पहुंचा

अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो में इंडसइंड बैंक, टाटइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस आदि में तेजी है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में शेयरों में 46 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में खरीदारी लौटने से शेयर मार्केट में माहौल बेहतर होता है। शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 552.85 अंक उछलकर 58,432.98 अंक पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी 151.70 अंक चढ़कर 17,195.00 अंक पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि अमेरिका में महंगाई घटने से फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक भी रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला टाल सकता है। इसके चलते दुनियाभर के बाजारों में तेजी लौटी है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो में इंडसइंड बैंक, टाटइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस आदि में तेजी है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में शेयरों में 46 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। 

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल 
Image Source : NSEनिफ्टी

निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर 
Image Source : Fileटॉप गेनर

सेंसेक्स के 28 शेयर लाभ में 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 28 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जिनमें मारुति सुजुकी, टीसीएस और रिलायंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। निफ्टी के 45 शेयर लाभ में थे। पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर 17,043.30 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,086.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News