भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 445 अंक की बढ़त लेकर 71,868.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.81 फीसदी या 577 अंक की उछाल के साथ 72,000 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और 3 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.73 फीसदी या 158 अंक की बढ़त लेकर 21,730 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे अधिक तेजी सिप्ला में 6.29 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.54 फीसदी, पावरग्रिड में 2.85 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 2.22 फीसदी और भारती एयरटेल में 1.92 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रेसिम और बीपीसीएल के शेयर में देखने को मिली।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.85 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 1.56 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.05 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.754 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.41 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.70 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.72 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 3.45 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.07 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 0.52 फीसदी देखने को मिली।
Latest Business News