शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफा वसूली के बाद आज हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75.02 अंक चढ़कर 79,031.05 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 45.40 अंकों की तेजी के साथ 24,184.40 अंक पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में जरदस्त तेजी से स्टॉका मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। शेयरों की बात करें तो में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैक में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, बजाज फिनसर्व, टाइटन में गिरावट है। बताते चलें कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़क कर 79,000 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208 अंक की गिरावट के साथ 24,139 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग स्टॉक्स एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईटीसी में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
इन अहम लेवल को नजर में रखें
कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च, श्रीकांत चौहान के अनुसार, सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को उच्च स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। लगभग सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। टेक्निकल रूप से, दैनिक चार्ट पर कमजोरी के संकेत है। बाजार की इंट्राडे स्ट्रक्चर कमजोर है। 24100 का लेवल टूटने पर 24000 और 23800 का लेवल देखने को मिल सकता है। तेजी आने पर 24370 पर वापस आ सकता है। हालांकि, 24500 के स्तर से ऊपर ही तेजी लौटेगी। बैंक-निफ्टी ने 50000 का स्तर तोड़ा और उसी से नीचे बंद हुआ, जो नकारात्मक है। तत्काल समर्थन 49600 होगा, इसके नीचे बंद होने पर बिकवाली 49000 या 48800 के स्तर तक बढ़ सकती है। अपसाइड 50500 के स्तर तक सीमित है।
कॉस्पी तथा जापान का निक्की-225 फायदे में रहे,
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की-225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,107.17 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।
Latest Business News