A
Hindi News पैसा बाजार साल के पहले दिन लाल निशान पर खुला मार्केट, बैंकिंग और आईटी शेयरों में गिरावट, इनमें आई तेजी

साल के पहले दिन लाल निशान पर खुला मार्केट, बैंकिंग और आईटी शेयरों में गिरावट, इनमें आई तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा है। सोमवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 0.20 फीसदी या 140 अंक की गिरावट के साथ 72,101 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

शेयर मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार नए साल के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 22 अंक गिरकर 72,218.39 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक की गिरावट के साथ 72,127 पर ट्रेड करता दिखा। इस समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 21,727.75 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में यह 25 अंक गिरकर 21,706 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 0.19 फीसदी या 91 रुपये की गिरावट के साथ 48,201 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.24 फीसदी या 51.50 अंक गिरकर 21,435 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स 0.30 फीसदी या 161 अंक बढ़कर 53,506 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट 0.06 फीसदी या 6 अंक की बढ़त के साथ 10,403 पर ट्रेड करता दिखा।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ग्रेसिम, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और डॉ रेड्डी के शेयर में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एलटीआई माइंडट्री और एचयूएल के शेयर में देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी बैंक में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.26 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.05 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.35 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.26 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 0.03 फीसदी की गिरावट देखी गई। इससे इतर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.50 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.45 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.26 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.95 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.46 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Latest Business News