घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान के साथ खुला। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स कारोबारी सत्र में निगेटिव रुझान लिए ओपन हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर 352 अंक लुढ़क गया। इस वक्त सेंसेक्स 351.58 अंक की गिरावट के साथ 74151.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 114.25 अंक का गोता लगाकर 22,590.45 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। बीएसई स्मॉलकैप में 0.66% और बीएसई मिडकैप में 0.65% की गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल छह शेयर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, नेस्ले इंडिया और टाइटन सबसे ज्यादा गिरावट में थे।
मार्केट खुलते हो गया था धड़ाम
सुबह मार्केट खुलते समय (सुबह 9 बजकर 15 मिनट) 177.48 अंक की गिरावट के साथ 72,463.71 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी भी 41.65 अंकों की गिरावट के साथ 22000 के लेवल से नीचे यानी 21,970.30 के लेवल पर था। शरुआती कारोबार में निफ्टी पर एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, हिंडाल्को और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे, जबकि टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स और जेएसडब्ल्यू स्टील नुकसान में देखे गए।
निवेशकों का रुझान और क्रूड की कीमत
एनएसई ने 30 मई 2024 को एफएंडओ में जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, हिंदुस्तान कॉपर और वोडाफोन आइडिया को शामिल किया है। इससे पहले एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 29 मई 2024 को 5,841.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,233.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.18% की गिरावट के साथ 79.14 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.15% की गिरावट के साथ 83.42 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।
Latest Business News