भारतीय शेयर बाजार साल 2024 के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुला है। हालांकि, मार्केट खुलते ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर चले गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 60 अंक की बढ़त लेकर 72,332.85 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर यह 108 अंक की गिरावट के साथ 72,163 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 34 अंक गिरकर 21,707 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर औॅर 29 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिये।
इन शेयरों में आई तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पैक में डिविस लैब, टाटा कंज्यूमर, सनफार्मा, सिप्ला और डॉ रेड्डी के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
फार्मा स्टॉक्स में सबसे अधिक उछाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा में सबसे अधिक 1.77 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके बाद निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.42 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.34 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 0.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.29 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.19 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.23 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Latest Business News