Stock Market Open: गिरावट के साथ लाल निशान में खुला भारतीय बाजार, निफ्टी 21900 के करीब
Stock Market Open: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बैंकिंग शेयरों के साथ ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 76 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,228 अंक और निफ्टी 36.40 अंक या 0.14 प्रतिशत 21,914 अंक पर बना हुआ था । बैंकिंग शेयरों में गिरावट है। निफ्टी बैंक 100 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 45,865 अंक पर बना हुआ है।
एनएसई पर सुबह 9:30 बजे 635 शेयर हरे निशान में और 1297 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 213 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,.875 अंक पर बना हुआ है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत या 82 अंक की गिरावट के साथ 15,791 अंक पर बना हुआ है।
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के गेनर्स की लिस्ट में रिलायंस, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, टाइटन, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एसबीआई, एनटीपीसी, आईटीसी, जेएसडब्लू स्टील, एलएंडटी और टाटा स्टील गेनर्स की लिस्ट में शमिल है। एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचयूएल, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टीसीएस, नेस्ले, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा और एलसीएल टेक लूजर्स हैं।
बाजार में गिरावट का कारण
बाजार में गिरावट का कारण एम्पी का आदेश माना जा रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की ओर से कहा गया है कि स्मॉल कैप और मिडकैप फंड्स में पिछले कुछ समय से काफी फंड आ रहा है। यहां निवेशकों के हितों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। इसके लिए फंड हाउस जरूरी कदम उठाएं।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। टोक्यो, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी देखी जा रही है। कच्चे तेल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की मंदी के साथ 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।