A
Hindi News पैसा बाजार बाजार में बहार, Sensex 60,000 के पार; मार्केट क्रैश होने के बाद आज बदला नजारा

बाजार में बहार, Sensex 60,000 के पार; मार्केट क्रैश होने के बाद आज बदला नजारा

Stock Market Open Today: आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले हैं। आइए आज शेयर बाजार में राजा बनाने वाले शेयर पर नजर डालते हैं।

Stock Market Open Today- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Stock Market Open Today

Stock Market Live: कल वैश्विक बाजारों में सुस्ती और आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजे बाजार में कमजोरी का कारण बने थे, जिसके चलते  520 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद हुआ था। यह हाल निफ्टी की भी थी। आज दोनों में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 60,002.05 पर तथा निफ्टी 22 अंक की उछाल दर्ज कर 18,636 पर बिजनेस कर रहा है।

Image Source : BSEये हैं सेंसेक्स-30 के शेयर

इन शेयरों पर आज कर सकते हैं फोकस

  1. बजाज फाइनेंस के शेयर को 5961 पर खरीदें। 6100 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस 5900 रुपये हो सकता है।
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर को 176 रुपये पर खरीदें। 185 रुपये का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस 173 रुपये तक जा सकता है।
  3. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) को 1212 रुपये पर खरीदें। 1245 रुपये का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस 1195 रुपये रह सकता है।
  4. एक्सपर्ट हमेशा कहते हैं कि निवेश कभी भी बिना खुद से रिसर्च किए नहीं करना चाहिए। सलाह जरूर ले सकते हैं।

कल इस कंपनी को हुआ था तगड़ा घाटा

आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर सोमवार को नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 59,349.66 करोड़ रुपये घट गया। इससे पहले कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहे थे। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी राजस्व में 4-7 प्रतिशत की कमजोर वृद्धि का अनुमान जताया है। बीएसई में कंपनी का शेयर 9.40 प्रतिशत गिरकर 1,258.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 12.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,219 रुपये पर आ गया था। एनएसई में यह 9.37 प्रतिशत गिरकर 1,259 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 59,349.66 करोड़ रुपये घटकर 5,21,930.34 करोड़ रुपये पर आ गया है। इंफोसिस द्वारा घोषित वित्तीय परिणामों के मुताबिक, उसका एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। 

 

Latest Business News