A
Hindi News पैसा बाजार घरेलू शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 21700 के पार, इन स्टॉक्स पर है नजर

घरेलू शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 21700 के पार, इन स्टॉक्स पर है नजर

निफ्टी पर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और एलटीआईमाइंडट्री प्रमुख लाभ में रहे। निफ्टी बैंक भी 135.75 अंकों की तेजी के साथ 48331.60 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया घाटे में रहे।- India TV Paisa Image Source : FILE एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया घाटे में रहे।

सप्ताह के आखिरी सत्र में भी शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट का जोश दिखा। मार्केट के दोनों बेंचमार्क मजबूती के साथ ओपन हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स मार्केट खुलने पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 250.31 अंक की तेजी के साथ  72097.88 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी 72.45 अंक की उछाल के साथ 21,731.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, निफ्टी बैंक भी 135.75 अंकों की तेजी के साथ 48331.60 के लेवल पर था।

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, निफ्टी पर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और एलटीआईमाइंडट्री प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया घाटे में रहे। प्री-ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स 339.87 अंक ऊपर 72,187.44 पर और निफ्टी 52.50 अंक बढ़कर 21,711.10 पर कारोबार कर रहे थे। ग्रासिम, एसबीआई, डाबर इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस, ल्यूपिन, आरबीएल बैंक समेत दूसरे बैंक स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे।

इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हलचल

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत हैं। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, एशियाई बाजार में पॉजिटिव शुरुआत है। अमेरिकी बाजार कल कमजोर होकर बंद हुए थे। नैस्डैक की बात करें तो इसमें लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली। इसी तरह, अमेरिका में अनुमान से ज्यादा इन्वेंट्री होने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ता दिख रहा है।

एफआईआई-डीआईआई के आंकड़े

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,513.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 1,387.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई), जो छह विदेशी मुद्राओं की एक बास्केट के मुकाबले डॉलर के मूल्य को मापता है, 0.02% की गिरावट के साथ 102.40 पर कारोबार कर रहा है।

Latest Business News