A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, इन स्टॉक्स में हलचल

Stock Market: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, इन स्टॉक्स में हलचल

डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें शुक्रवार सुबह 0.02% की गिरावट के साथ 75.66 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.04% की गिरावट के साथ 79.97 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।

व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। - India TV Paisa Image Source : FILE व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले।

भारतीय रिजर्व बैंक की आरबीआई मोनेटरी पॉलिसी की समीक्षा के फैसले के बाद घरेलू शेयर बाजार को बल मिला और वह निगेटिव शुरुआत के बाद उछल गया। बीएसई सेंसेक्स 11 बजकर 17 मिनट पर 826.48 अंक की जोरदार उछाल के साथ 75,900.99 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी इस वक्त 243.7 अंक की उछाल के साथ 23065.10 के लेवल पर था।

बता दें, इससे पहले घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को लाल निशान में शुरुआत की। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निगेटिव रुख दिखाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 आज 7.30 अंक की गिरावट के साथ 22,814.10 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 75,036.51 पर खुला। व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 88 अंक की गिरावट के साथ 49,203.50 पर खुला।

इन शेयरों में बड़ा बदलाव

कारोबार की शुरुआत में विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और डिविस लैब्स निफ्टी पर प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प और अडानी एंटरप्राइजेज नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6,867.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6 जून 2024 को 3,718.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। तेल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी हुई, क्योंकि इस बात की उम्मीद कम हो गई कि ओपेक और उसके सहयोगी बाजार में अधिक आपूर्ति होने देंगे। सोने में गिरावट आई।

टेक शेयरों में तेजी

बाजार में आज के शुरुआती कारोबारी घंटों के दौरान टेक शेयरों में तेजी देखी गई। निफ्टी 50 में सभी शीर्ष पांच शेयर टेक कंपनियों के थे। इनमें विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक। विप्रो ने इन सभी से बेहतर प्रदर्शन किया और 5 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 484.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।

Latest Business News