शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूती के साथ अपनी शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलने (9 बजकर 15 मिनट) पर 47.47 अंक उछलकर 74133.46 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी करीब 25.85 अंक उछलकर 22499.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन टॉप गेनर कैटेगरी में दिखे, जबकि एमएंडएम, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और टीसीएस घाटे में रहे।
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स ऊपर, निफ्टी में दिखी थी कमजोरी
बीएसई सेंसेक्स आज सुबह प्री-ओपनिंग कारोबारी सत्र के दौरान भी मजबूत दिखा। सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर सेंसेक्स 51.03 अंक ऊपर चढ़कर 74137.02 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। जबकि, एनएसई निफ्टी 28.90 अंक लुढ़ककर 22445.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बीते सत्र में शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। बीएसई सेंसेक्स जो 30 शेयरों वाला इंडेक्स है, पहली बार 74000 के पार चला गया था। आखिर में बुधवार को सेंसेक्स 408.86 अंक उछलकर 74,085.99 के अब तक के सबसे ऊंचे लेवल पर बंद हुआ था।
F&O में ये कंपनियां शामिल हुईं
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 7 मार्च, 2024 को F&O में मणप्पुरम फाइनेंस, महानगर गैस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज को शामिल किया है। इससे पहले एनएसई की तरफ से उपलब्ध कराए गए अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, बीते 6 मार्च, 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,766.75 करोड़ रुपये के शुद्ध मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध 2,149.88 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर गुरुवार सुबह पॉजिटिव कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 0.70% ऊपर है, जबकि जापान का निक्केई 225 अंक ऊपर था, जो वृद् कोधि दर्शाता है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.70% की बढ़त के साथ बंद हुआ है और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.26% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
Latest Business News