Stock Market: ऑल टाइम हाई पर खुला निफ्टी और सेंसेक्स, इन शेयरों में हुई खरीदारी
Stock Market Open: बाजार अब तक के ऑल टाइम हाई पर खुला है। निफ्टी 21,700 के ऊपर बना हुआ है।
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर खुला। बाजार की ओपनिंग के साथ सेंसेक्स ने 308 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,356 अंक और निफ्टी ने 90 अंक या 0.39 प्रतिशत के बढ़त के साथ 21,744 का अब तक सबसे उच्चतम स्तर छुआ। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 21,735 अंक और सेंसेक्स 72,328 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
एनएसई पर सुबह 9:30 बजे तक 1435 शेयर बढ़त के साथ और 485 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार में आज ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई सेक्टर के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एनटीपीसी, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इश्योरेंस,अपोलो हॉस्पिटल, जेएसडब्लू स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन कंपनी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एलएंडटी, यूपीएल और टाटा स्टील निफ्टी के गेनर्स में शामिल है। डॉ. रेड्डीज लैब, एशियन पेंट, ग्रासिम, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाट मोटर्स, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
एशियाई बाजारों हरियाली छाई
एशियाई बाजारों में आज के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी का माहौल देखा जा रहा है। शंघाई, सियोल, बैंकॉक और जाकार्ता के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैंष हालांकि, टोक्यो के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। कल अमेरिका के बाजार भी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए थे। वहीं, यूरोप के ज्यादातर बाजारों में भी खरीदारी का ट्रेंड देखा गया था। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79.54 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 74.06 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।