Stock Market: शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में गहराया लाल रंग, सेंसेक्स 600 अंक टूटा
सेंसेक्स में 136.78 अंक की तेजी देखने को मिल रही है और यह 54,501.63 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी में 64.05 अंक की तेजी है और 16,304.10 अंक पर खुला है।
Stock Market: शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को मजबूत खुलने के बाद फिर टूट गया है। सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटकर 53,765 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 165.60 अंक लुढ़ककर 16,074.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन बाद आज शरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 136.78 अंक की तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी भी 64.05 अंक की तेजी के साथ खुला था। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल एयरटेल, टाटा स्टील, POWERGRID, HDFC और ICICIBANK के शेयरों में अच्छी तेजी लौटी थी।
तीन कारोबारी सत्र के बाद शेयर बाजार में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में लगतार तीन कारोबारी सत्र के बाद तेजी लौटी है। शुक्रवार और सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। मंगलवार को भी बाजार मजबूत खुलने के बाद लुढ़कर बंद हुआ था। मंगलवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स कारोबार के अंत में 105.82 अंक के नुकसान के साथ 54,364.85 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंक टूटकर 16,240.05 अंक पर आ गया था।
वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का हल नहीं निकलने और दुनियाभर के बैंकों द्वारा महंगाई को काबू करने के लिए बढ़ाए जा रहे ब्याज से वैश्विक बाजार का मूड खराब हुआ है। इसके चलते अमेरिका, यूरोप समेत एशियाई बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बड़े उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए. हालांकि डाओ जोंस में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई। नैस्डेक 1 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ।
मेटल शेयरों में जमकर खरीदारी
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी के करीब मजबूती है।. हालांकि फार्मा इंडेक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। वाहन, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड एक्शन है। सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान में हैं। शुरुआती कारोबार के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, HDFC, BHARTIARTL, POWERGRID, M&M, KOTAKBANK, ICICIBANK और TECHM शामिल हैं।