घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market)की बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत नहीं हुई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) सपाट खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स यानी सेंसेक्स (Sensex) 65,800 और निफ्टी (Nifty)19,600 अंकों के आस-पास ट्रेड कर रहा है.सेंसेक्स ने 50 अंकों की बढ़त बनाई. पीएसयू बैंक और मेटल में गिरावट जारी है, जबकि ऊर्जा क्षेत्र में बढ़त हुई है। ग्लोबल संकेतों में कच्चे तेल की कीमत ने भी भूमिका निभाई है। इसका भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया, जो बीते 9 महीने में सबसे टॉप लेवल प्राइस है.
5 सितंबर को लगातार तीसरे दिन मजबूत रहा था मार्केट
बीते सत्र यानी 5 सितंबर की बात करें तो दोनों इंडेक्स- सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 152.12 अंक उछलकर 65780.26 अंक पर बंद हुआ था,जबकि निफ्टी 46.10 अंक चढ़कर 19574.90 अंक पर बंद हुआ था. बीते मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली की थी.
Latest Business News