A
Hindi News पैसा बाजार अमेरिका से आई Good News से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 127 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के पार

अमेरिका से आई Good News से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 127 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के पार

शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,357.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market

मुंबई। अमेरिका द्वारा अपने आपातकालीन भंडार से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल जारी करने के संकेतों के बीच कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट आने और एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों के लाभ में कारोबार करने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में ही 127 अंक से अधिक का उछाल देखा गया। 

कारोबारियों ने कहा कि नए सिरे से हुए विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी घरेलू शेयर बाजार का समर्थन किया। बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 127.38 अंक चढ़कर 58,811.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 47.1 अंक की मजबूती के साथ 17,545.35 अंक पर मौजूद था। 

सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से एम ऐंड एम, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ की स्थिति में थे। वहीं, इंफोसिस, विप्रो, पॉवरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ। 

पिछले कारोबारी दिवस पर बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,683.99 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.95 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,357.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

अमेरिका खोलेगा सबसे बड़ा तेल भंडार 

अमेरिकी प्रशासन मुद्रास्फीति से निपटने और आपूर्ति संबंधी कमी को पूरा करने के लिए अपने आपातकालीन भंडार से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल जारी कर सकता है। इस बाबत बृहस्पतिवार को घोषणा होने की उम्मीद है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Latest Business News