A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,500 से नीचे

Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,500 से नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220.21 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,567.81 पर कारोबार कर रहा था।

<p>Stock Market </p>- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market 

Highlights

  • विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस तथा आरआईएल जैसे बड़े शेयरों में गिरावट
  • सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 220 अंक से अधिक लुढ़क गया
  • निफ्टी 72.85 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 17,487.35 पर आ गया

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच और विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस तथा आरआईएल जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 220 अंक से अधिक लुढ़क गया। कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों द्वारा निरंतर बिकवाली से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 220.21 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,567.81 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 72.85 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 17,487.35 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.39 प्रतिशत की गिरावट टाइटन में हुई। इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायसं इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और एचडीएफसी भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

दूसरी ओर टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा, आईटीसी और एनटीपीसी हरे निशान में थे। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 770.31 अंक यानी 1.29 प्रतिशत टूटकर 58,788.02 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 219.80 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,560.20 अंक पर बंद हुआ था। 

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग और सियोल में शेयर मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि तोक्यो में शेयर लाल निशान में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत बढ़कर 91.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,597.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Latest Business News