A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, 293 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स दबाव में लुढ़का, इन कंपनियों में पैसे कमाने का मौका

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, 293 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स दबाव में लुढ़का, इन कंपनियों में पैसे कमाने का मौका

बढ़ती मुद्रास्फीति और विदेशी कोषों की बिकवाली पर चिंताओं के बीच निवेशकों को किसी मजबूत संकेत का इंतजार है।

<p>Stock Market  </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market  

मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार बेहतर स्थिति में खुला। प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई, हालांकि बाजार इसे बरकरार नहीं रख सका। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 293.15 अंक बढ़कर 57,459.89 अंक पर, जबकि निफ्टी 102 अंक चढ़कर 17,275.65 अंक पर पहुंच गया। 

हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही दोनों सूचकांक अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सके और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 44.03 अंक गिरकर 57,122.71 पर, और निफ्टी 12.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,161.60 अंक पर था। भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, बढ़ती मुद्रास्फीति और विदेशी कोषों की बिकवाली पर चिंताओं के बीच निवेशकों को किसी मजबूत संकेत का इंतजार है। 

सेंसेक्स में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में कारोबार की शुरुआत में बढ़त देखी गई। दूसरी ओर एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक्नालॉजीज लाल निशान में चले गए। 

इससे पहले सोमवार को इंडेक्स 1,172.19 अंक या 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,166.74 अंक पर, जबकि एनएसई निफ्टी 302 अंक या 1.73 प्रतिशत गिरकर 17,173.65 अंक पर बंद हुआ। 

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत बढ़कर 113.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 6,387.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News