विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। आज बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ खुले। फिलहाल सेंसेक्स 188 अंकों की तेजी के साथ 57,842.54 पर और निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 17,031.60 पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स में, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और नेस्ले नुकसान में थे।
Image Source : BSEStock Market Live
कल लाभ के साथ बंद हुआ था बाजार
कल तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,109.55 अंक तक गया और नीचे में 57,415.02 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 16,985.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 लाभ में रहे।
विदेशी बाजारों में तेजी
सिलिकन वैली बैंक की बिक्री के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी दिखाई दी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 194.55 अंक या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 32,432.08 पर, एसएंडपी 500 6.54 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,977.53 पर और नैस्डैक कंपोजिट 55.12 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 11,768.84 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी जापान, दक्षिण कोरिया, हॉंगकॉंग के बाजार लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Latest Business News