A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 250 अंकों की तेजी के साथ छुआ 63888 का ऑलटाइम हाई लेवल

Stock Market Live: सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 250 अंकों की तेजी के साथ छुआ 63888 का ऑलटाइम हाई लेवल

भारतीय शेयर बाजार ने आज अपना एतिहासिक रिकॉर्ड हाई लेवल पार कर लिया है और नए शिखर पर आ गया है। सेंसेक्स ने 63888 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स ने 63,583.07 का हाई लेवल दिखाया था।

sensex- India TV Paisa Image Source : PTI sensex

भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। सेंसेक्स ने आज अपना अभी तक का एतिहासिक ऑलटाइम हाई लेवल पार कर लिया है।सेंसेक्स ने 63888 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146 अंक की बढ़त के साथ 63,473.70 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 37 अंक के लाभ से 18,853.70 अंक पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले शेयर बाजार में निफ्टी का रिकॉर्ड हाई लेवल 18,887.60 पर था जो 1 दिसंबर 2022 में निफ्टी ने छुआ था। सुबह 9.30 बजे की स्थिति की बात करें तो सेंसेक्स 197.05 अंकों की तेजी के साथ 63,524.75 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 42.60 अंकों की तेजी के साथ 18,859.30 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 

सेंसेक्स में आज पावरग्रिड का शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में है। इसके अलावा विप्रो, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड के शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं टाइटन, टीसीएस और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान पर हैं। दूसरी ओर सनफार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। 

Image Source : filestock Market Sensex top 30
मंगलवार को बढ़त के साथ बंद बाजार

सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 63,327.70 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स नुकसान में रहा और एक वक्त यह 62,801.91 के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि, बाजार ने कारोबार के अंत में जोरदार वापसी की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.25 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 18,816.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। 

Latest Business News