शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज एक बार फिर एक नई उंचाई पर खुले। सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही करीब 250 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है। निफ्टी 50 करीब 60 अंकों की बढ़त के साथ 19383 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो इस समय बजाज फाइनेंस करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुए है। वहीं बजाज फिनसर्व, टाइटन, टीसीएस, एलएंडटी, विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स में शामिल 30 में से 9 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयरों में दिख रही है।
Image Source : fileSensex
सोमवार को रिकॉड स्तर पर बंद हुए बाजार
सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने बंद होने के साथ-साथ अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। दोनों ने ऑल टाइम हाई को कल टच किया है। सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 65,000 के आंकड़े को पार किया तो निफ्टी ने भी 19,300 को आज पार कर दिया। मार्केट में दिखी इस तेजी से निवेशकों को काफी फायदा मिला है। कारोबार बंद होने के वक्त सेंसेक्स 486 अंकों की बढ़त के साथ 65,205 पर तथा निफ्टी 133 अंक उछलकर 19,322 पर पहुंच गया था।
पिछले हफ्ते भी देखी गई थी तेजी
शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है। इस बीच शुक्रवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 296.48 लाख करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 803.14 अंक यानि 1.26 प्रतिशत उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 64,718.56 अंक पर बंद हुआ। इस तरह तेजी के तीन कारोबारी दिनों में बीएसई का सूचकांक कुल 1,748.56 अंकों यानि 2.77 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार 296 लाख करोड़ (2,96,48,153.59) रुपये पर पहुंच गया। तीन कारोबारी दिनों में ही निवेशकों की संपत्ति में 5,80,740.05 करोड़ रुपये की वृद्धि हो चुकी है। इससे पहले 21 जून को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 294.36 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर रहा था।
Latest Business News