A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरुआत, जानिए कहां हो रहा है नफा-नुकसान

हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरुआत, जानिए कहां हो रहा है नफा-नुकसान

गुरुवार को वीकली एक्सपाइरी के दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए थे। बाजार में सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे हैवीवेट शेयरों का रहा था।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

साल 2023 के पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बाजार खुलते ही लुढ़क गए। फिलहाल (सुबह 10.25 बजे) BSE सेंसेक्स 58 अंकों की कमजोरी के साथ 60,294.86 पर और निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 17,974.25 पर कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में भी बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इसके चलते दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।  

Image Source : filesensex view

इससे पहले गुरुवार को वीकली एक्सपाइरी के दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए थे। बाजार में सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे हैवीवेट शेयरों का रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 60,353 पर बंद हुआ। सेंसेक्स इंट्राडे 60,100 से नीचे गिर गया था। निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे 17,992 पर बंद हुआ था। 

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिका में गुरुवार को कारोबार के बीच वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक नैस्डैक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। दूसरी ओर डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 339.69 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 32,930.08 पर, एसएंडपी 500 44.87 अंक या 1.16 प्रतिशत गिरकर 3,808.1 पर और नैस्डैक कंपोजिट 153.52 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरकर 10,305.24 पर आ गया।

एशियाई बाजार

फेडरल रिजर्व द्वारा आगे और दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बावजूद एशिया-प्रशांत के बाजारों में तेजी का कारोबार हुआ। ADP निजी पेरोल रिपोर्ट के अपेक्षा से बेहतर पढ़ने से पता चला है कि नियोक्ताओं ने दिसंबर में 235,000 नौकरियां जोड़ीं हैं। अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.37 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.34 प्रतिशत चढ़ कर कारोबार कर रहा है। 

Latest Business News