शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत तेजी के साथ रही रही। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 5 शेयर लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स फिलहाल 97 अंकों की तेजी के साथ 57,711.69 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 34.15 अंकों की तेजी के साथ 16,985.85 पर है।
सेंसेक्स में, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक नुकसान में थे।
Image Source : fileSensex Top 30
कल गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
भारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 40 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,613.72 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक मजबूत खुला और एक समय 295.59 अंक तक चढ़ गया था। लेकिन बाजार इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स के 19 शेयर नुकसान में जबकि 11 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,951.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 17,061.75 से 16,913.75 अंक के दायरे में रहा। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 नुकसान में जबकि 17 लाभ में रहे।
विदेशी बाजार में मामूली गिरावट
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 37.83 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 32,394.25 पर, एसएंडपी 500 6.26 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 3,971.27 पर और नैस्डैक कंपोजिट 52.76 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 11,716.08 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार दिख रहा है। जापान का निक्केई और ताइवान के साथ ही दक्षिण कोरिया का कोप्सी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
Latest Business News