मुंबई। साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त तथा एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक चढ़ा गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 364.54 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 58,158.86 पर था। इसी तरह निफ्टी 104.05 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 17,308 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त टाइटन में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एम ऐंड एम, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस लाल निशान में आ गए।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 12.17 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,794.32 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत के नाममात्र नुकसान के साथ 17,203.95 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 986.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 78.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
Latest Business News