A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 423 अंक चढ़ा, जानिए किन शेयरों में हुई कमाई

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 423 अंक चढ़ा, जानिए किन शेयरों में हुई कमाई

बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,037.50 अंक पर बंद हुआ था।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को आई तेजी लगातार दूसरे दिन भी जारी दिख रही है। गुरुवार को भी बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयरों के लाभ में जाने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 423.14 अंक चढ़ गया। 

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 423.14 अंक बढ़कर 57,460.64 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 117.25 अंक चढ़कर 17,253.80 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, डॉ.रेड्डीज और एम ऐंड एम बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,037.50 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 177.90 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था। 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 108 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 3,009.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Latest Business News