A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स में 120 अंकों की तेजी, यहां पैसा लगाकर उठा सकते हैं फायदा

शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स में 120 अंकों की तेजी, यहां पैसा लगाकर उठा सकते हैं फायदा

आज सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 11 शेयर लाल निशान पर हैं।

stock market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हफ्ते के आखिरी दिन पॉजिटिव मूड में हुई है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 11 शेयर लाल निशान पर हैं। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था। इससे पहले कल के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक टूटकर 62,848.64 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.65 अंक गिरकर 18,643.75  अंक पर बंद हुआ। 

इन शेयरों में हलचल

बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई। आज टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर के हिंदुस्तान लीवर और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं आईटी शेयरों जैसे विप्रो और इंफोसिस नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

Image Source : bseBSE top 30

एफआईआई की खरीद जारी

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 75.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। इससे पहले कल के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.32 अंक टूटकर 62,848.64 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.65 अंक गिरकर 18,643.75  अंक पर बंद हुआ। 

रुपया पांच पैसे चढ़कर 82.46 के स्तर पर

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 82.46 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी कोषों की आवक से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.49 पर मजबूत खुला और 82.45 के उच्चतम पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.46 के स्तर पर था। रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 82.51 पर बंद हुआ था। 

Latest Business News