शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को बाजार टूटने के बाद आज हफ्ते के पहले दिन भी शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज खासतौर पर बैंक और आटो शेयरों में दबाव देखने को मिलर हा है। एसबीआई, कोटक से लेकर सभी बड़े बैंक लाल निशान पर हैं, वहीं महिंद्रा जैसी वाहन कंपनियों के शेयर भी आज टूट रहे हैं।
आज के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हैं। बाजार खुलने के पहले 5 मिनट मे हीं सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 66,072.71 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 29.50 अंकों की गिरावट के साथ 19,616.55 पर कारोबार कर रहा है।
Image Source : fileBSE Sensex
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो यहां 30 में से 10 शेयर ही हरे निशान पर हैं।पावरग्रिड का शेयर आज टॉप गेनर है, वहीं एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यूस्टील, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर एशियन पेंट का शेयर करीब 1 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
Latest Business News