गुरुवार की तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार शुरुआत सपाट रही। बिकवाली के दबाव के बाद भी बाजार इस समय हरे निशान पर है। फिलहाल सुबह 10 बजे सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी के साथ 65,844.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ने भी आज सुबह के सत्र में 19500 का अहम स्तर तोड़ दिया। फिलहाल 11 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 19,508.80 पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज टाइटन, महिंद्रा, रिलायंस, टीसीएस, मारुति, सनफार्मा,एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बाजार को आगे ले जाने में सबसे मददगार रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और पावरग्रिड के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
गुरुवार को सेंसेक्स में दिखी जोरदार तेजी
गुरुवार के कारोबार की बात करें तो सपाट शुरुआत करने के बावजूद सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,497.30 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 113.7 अंक उछलकर रिकॉर्ड 19,512.20 अंक तक चला गया था।
Latest Business News