A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछला, आज इन शेयरों में हो रही है जबर्दस्त कमाई

शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछला, आज इन शेयरों में हो रही है जबर्दस्त कमाई

आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स के तीस में से 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि शुरुआती तेजी के साथ ही बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली।

stock market- India TV Paisa Image Source : FILE stock Market

कल की सुस्ती के बाद शेयर बाजार (Stock Market) ने बुधवार को शानदार बाउंस बैक किया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.1 अंक की बढ़त के साथ 63,027.98 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.05 अंक के लाभ से 18,676.05 अंक पर था। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स के तीस में से 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि शुरुआती तेजी के साथ ही बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। पहले ​10 मिनट में ही बाजार में तेजी घटकर 117 अंकों की रह गई। 

मंगलवार के कारोबार की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 5.41 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 5.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 18,599 अंक पर पहुंच गया। 

Image Source : bseBSE Top 30

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में तथा जापान का निक्की नुकसान में था।

Latest Business News