A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: जारी है सेंसेक्स और निफ्टी का 'बुल रन', ये शेयर बना सकते हैं आपको मालामाल

Stock Market Live: जारी है सेंसेक्स और निफ्टी का 'बुल रन', ये शेयर बना सकते हैं आपको मालामाल

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

Stock Market Live Update- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market Live Update

शेयर बाजार में तेजी का दौर फिलहाल जारी है। मंगलवार की तेजी को जारी रखते हुए आज भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती मिनटों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।  इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.1 अंक बढ़कर 58,418.78 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 99.75 अंक चढ़कर 17,207.25 अंक पर था।  

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी नुकसान में थे। 

Image Source : BSEsensex top 30

मंगलवार को बाजार में मंगल

मंगलवार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.38 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

कैसा है विदेशी बाजारों का मिजाज 

अमेरिकी बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 316.02 अंक बढ़कर 32,560.6 पर, एसएंडपी 500 51.3 अंक बढ़कर 4,002.87 पर और नैस्डैक कंपोजिट 184.57 अंक बढ़कर 11,860.11 पर पहुंच गया। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 चढ़ कर कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.9 प्रतिशत चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.67 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा है 

Latest Business News