A
Hindi News पैसा बाजार फेडरल रिजर्व के निर्णय से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के पार

फेडरल रिजर्व के निर्णय से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के पार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह आर्थिक प्रोत्साहन को तेज करेगा और बढ़ती मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अगले साल तीन बार ब्याज दरों में वृद्धि करेगा।

<p>फेडरल रिजर्व के...- India TV Paisa फेडरल रिजर्व के निर्णय से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के पार 

Highlights

  • Sensex 494.12 अंक की उछाल लेकर 58,282.15 पर पहुंचा
  • फेडरल रिजर्व अगले साल तीन बार ब्याज दरों में वृद्धि करेगा
  • इंफोसिस को सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत से अधिक का लाभ हुआ

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख देखा गया जिससे शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 494.12 अंक या 0.86 प्रतिशत की उछाल लेकर 58,282.15 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.15 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,343.55 पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में इंफोसिस को सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत से अधिक का लाभ हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में भी वृद्धि देखी गई। वहीं दूसरी तरफ मारुति, सन फार्मा, एचयूएल और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे। 

बीती रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह आर्थिक प्रोत्साहन को तेज करेगा और बढ़ती मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अगले साल तीन बार ब्याज दरों में वृद्धि करेगा। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,788.03 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 103.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 17,221.40 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे। उन्होंने बुधवार को 3,407.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

एशिया में अन्य बाजारों में शंघाई, टोक्यो और सियोल में शेयर बाजार मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग का शेयर बाजार गिरावट में रहा। रात्रिकालीन सत्र में अमेरिका में शेयर बाजार सकारात्मक बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.88 फीसदी की वृद्धि के साथ 74.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Latest Business News