A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के आखिरी दिन Stock Market की धाकड़ शुरुआत, Sensex 200 अंक चढ़ा Nifty भी हरे निशान पर, ये रहे टॉप गेनर्स

हफ्ते के आखिरी दिन Stock Market की धाकड़ शुरुआत, Sensex 200 अंक चढ़ा Nifty भी हरे निशान पर, ये रहे टॉप गेनर्स

शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

हफ्ते के आखिरी दिन Stock Market की धाकड़ शुरुआत, Sensex 200 अंक चढ़ा Nifty भी हरे निशान पर, ये रहे ट- India TV Paisa Image Source : FILE हफ्ते के आखिरी दिन Stock Market की धाकड़ शुरुआत

शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी दिन एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी है। गुरुवार को 300 अंकों की गिरावट के बाद आज एक बार फिर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की है। आज बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई है। फिलहाल सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 176 अंकों की तेजी के साथ 63,093.63 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 51.05 अंकों की तेजी के साथ 18,739.15 पर कारोबार कर रहा है। 

सेंसेक्स की बात करें तो फिलहाल इसके 30 में से 7 शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरावट वाले शेयरों में इं​डसइंड बैंक, एलएंडटी, विप्रो, एनटीपीसी, भारती, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयर हैं। वहीं चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एचसीएल, नेस्ले, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक शामिल हैं। इसके अलावा महिंद्रा, कोटक, इंफोसिस के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

Image Source : fileSensex Top 30

गुरुवार को 311 अंक लुढ़क कर बंद हुआ सेंसेक्स 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.88 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 62,917.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 357.43 अंक तक गिर गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,688.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में विप्रो को सर्वाधिक दो प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट रही।

विदेशी बाजारों में मिला जुला कारोबार

आज के कारोबार में विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख दिख रहा है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो एसएंडपी 500 सत्र के अंत में 1.22 प्रतिशत चढ़कर 4,425.84 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.15 प्रतिशत बढ़कर 13,782.82 अंक पर पहुंच गया, जिससे इस सप्ताह इसकी बढ़त लगभग 4 प्रतिशत हो गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.26 प्रतिशत बढ़कर 34,408.06 अंक हो गया। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.79% नीचे था, जो गुरुवार को 33 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एस एंड पी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.40% तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। 

Latest Business News