A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 और निफ्टी 160 अंक उछला, IT और Auto शेयरों में रौनक

Stock Market Live: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 और निफ्टी 160 अंक उछला, IT और Auto शेयरों में रौनक

भारतीय शेयर बाजार में तेजी अन्य एशियाई बाजार के उलट रही जहां बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

<p>Stock Market Live</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market Live

Highlights

  • आईटी और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीद के चलते सेंसेक्स में तेजी
  • बाजार में तेजी एशियाई बाजार के उलट रही जहां गिरावट दर्ज की गई
  • सेंसेक्‍स ने 150 अंकों की तेजी के साथ 51,973 पर खुला

Stock Market Live: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में उठापटक का दौर जारी है। बुधवार को बड़ा गोता लगाने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। आईटी और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीद के चलते सेंसेक्स शुरुआती घंटे में 500 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 160 अंक उछलकर 15600 के करीब पहुंच गया। लेकिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी अन्य एशियाई बाजार के उलट रही जहां बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 

गुरुवार को सुबह सेंसेक्‍स ने 150 अंकों की तेजी के साथ 51,973 पर खुला। वहीं निफ्टी 39 अंकों की बढ़त बनाकर 15,452 पर खुला। इसके बाद बाजार में तेजी लगाजार बढ़ती रही। सुबह 10.00 बजे तक सेंसेक्‍स 512 अंकों की तेजी के साथ 52,334 पर कारोबार करने लगा और निफ्टी भी 156 अंक चढ़कर 15,569 पर पहुंच गया।

Image Source : fileBse 30 Share

ये हैं अभी तक के टॉप गेनर और लूजर 

आज सुबह से ही निवेशक Airtel, Wipro, Maruti, ICICI Bank, Ultratech Cement, Asian Paints, TCS, M&M, Dr Reddy’s, Hero MotoCorp, Bajaj Auto, और Divis Labs के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। लगातार खरीदारी से ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में शामिल हैं। दूसरी ओर, Apollo Hospitals, ONGC, Titan Company, Power Grid Corporation, SBI Life Insurance, Reliance, HDFC twins, Kotak Bank टॉप लूजर हैं। 

Latest Business News