शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार शुरुआत देखने को मिली। 27 मई को शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 442 अंकों की तेजी के साथ खुला 54694 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 138 अंकों की तेजी के साथ 16308 पर खुला। बाजार में करीब 1409 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे, वहीं 336 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
फिलहाल दोपहर 1.00 बजे सेंसेक्स करीब 400 अंकों की तेजी के साथ 54,651.99 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो यहां नेस्ले, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स को छोड़कर सभी 26 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी एस्ट्राजेनेका का शेयर है, जिसमें करीब 8 प्रतिशत का उछाल आया है।
Image Source : fileSensex Chart
इन शेयरों में तेजी मंदी
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और बजाज फाइनेंस बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, नेस्ले, डॉ.रेड्डीज और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
कल पॉजिटिव बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,252.53 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.35 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,170.15 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग लाभ में कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 117.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 1,597.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Latest Business News